Saturday, May 28, 2011

हँसते है ....

हँसते है मतलब खुश है ऐसा नहीं ...
हँसते है मतलब गम नहीं ऐसा नहीं ...
हँसते है क्यूंकि कह दी दिल की बात..
पर सारी बाते कही दी ऐसा नहीं ...

हँसते है तो बस खुद के मज़ाक पर ...
दुनियां ने तकलीफे दी है ऐसा नहीं ..
हँसते है क्यूंकि कुछ और कर ही नहीं सकते ..
आँखों में पानी नहीं है ऐसा नहीं ...

हँसते है क्यूंकि कभी तुमने ही कहा था ...
इसके बिना तेरा चेहरा कुछ जंचता ही नहीं ..
हँसते है क्यूंकि तुम्हे भुलाना जितना मुश्किल है ..
बिन बात के मुस्कुराना उतना मुश्किल नहीं ...

हँसते है क्यूंकि सबको ये अच्छा लगता है ...
हँसते है क्यूंकि तुम्ही भी ये सच्चा लगता है...
हँसते है क्यूंकि तुम्हारे हम नहीं ...
पर हम तुम्हारे नहीं ऐसा भी नहीं ...

No comments:

Post a Comment